आज के डिजिटल युग में हर किसी के लिए इंस्टाग्राम जिंदगी जैसा बन गया है। हर कोई इंस्टाग्राम पर अपना फोटो वीडियो शेयर करता है इसलिए कई बार हमें प्राइवेसी की जरूरत महसूस होती है। हम नहीं चाहते है की हमारा कोई भी फोटो , वीडियो या प्रोफाइल को देखे। ऐसे में इन सब बातो को ध्यान में रख कर इंस्टाग्राम हाईड करने के लिए कई तरीके मौजूद है।जिससे आपके प्रोफाइल के लिए प्राइवेसी बानी रहे। हम आपको इस ब्लॉग के जरिये बताएंगे की इंस्टाग्राम को Hide कैसे करे आपके प्रोफाइल से लेकर पोस्ट तक और मोबाइल ऐप्प से लेकर फोल्डर तक।
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बनाये
आप अपने अकाउंट को प्राइवेट बनाना चाहते है ताकि आपके पोस्ट ,एक्टिवटी को कोई नहीं देखे तो यह सबसे आसान तरीका है।
- अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करे।

- अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।

- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद थ्री लाइन पर क्लिक करे।

- Account Privacy पर क्लिक करे।

- Account Privacy पर क्लिक करने के बाद Private Account वाले ऑप्शन को ऑन कर दे।

Private Account को ऑन करने के बाद आपका अकाउंट प्राइवेट हो जायेगा। अब केवल आपके फ़ॉलोअर्स ही आपके पोस्ट को देख पाएंगे।
अपने मोबाइल फ़ोन से Hide करे
इंस्टाग्राम ऐप्प को अपने मोबाइल फ़ोन से Hide करना चाहते है तो इसके लिए भी आपके मोबाइल फ़ोन में सुबिधा है।( फ़ोन के अनुसार ये सेटिंग अलग अलग हो सकते है। )
- अपने फ़ोन के सेटिंग को ओपन करे।

- सेटिंग को ओपन करने के बाद App management को ओपन करे।

- App management को ओपन करने के बाद Instagram पर क्लिक करे।

- Instagram पर क्लिक करने के बाद Hide पर क्लिक करे।

इसके बाद आपका इंस्टाग्राम ऐप्प आपके फ़ोन स्क्रीन से Hide हो जाएगा। वापस अपने फ़ोन के स्क्रीन पर लेन के लिए डब्बल टैप करे।
इंस्टाग्राम को Password से लॉक करे
इंस्टाग्राम को पासवर्ड से लॉक करने के लिए दो ऑप्शन है
1. फ़ोन से लॉक करना –
अपने मोबाइल फ़ोन में सेटिंग को ओपन करे।
सेटिंग को ओपन करने के बाद App वाला ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद App Lock पर क्लिक करे।
App Lock पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल स्क्रीन के पैटर्न को एंटर करे।
इसके बाद Instagram पर क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके इंस्टाग्राम पर लॉक लग जायेगा।
2. थर्ड पार्टी ऐप्प से –
थर्ड पार्टी ऐप्प से इंस्टाग्राम को लॉक करने के लिए अपने फ़ोन के Play Store को ओपन करे।
Play Store को ओपन करने के बाद AppLock-Lock Apps &Pin Lock को सर्च करे।
इसके बाद डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे।
ऐप्प को ओपन करे और अच्छा सा याद रखने योग पैटर्न बनाये।
इसके बाद इंस्टाग्राम पर टैप करके एनेबल कर दे।
अब आपका इंस्टाग्राम App थर्ड पार्टी ऐप्प के जरिये लॉक हो जायेगा।
निष्कर्ष
अगर आप इंस्टाग्राम को Hide करना चाहते है तो Hide कई तरीके हो सकते है। आप चाहे इंस्टाग्राम को ही Hide करे या फिर अपने पोस्ट को Hide करना चाहते है ये सभी के लिए ऊपर लेख में तरीका बताया गया है। आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी तरीका यूज कर सकते है। प्राइवेसी और सिक्योरिटी बहुत जरुरी है आज के समय में। इसके लिए इंस्टाग्राम आपको कई सुबिधा प्रदान कराता है ताकि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सेफ रहे।
धन्यबाद

नमस्कार! मेरा नाम संत प्रकाश सिंह हैं,मैं एक सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। इस ब्लॉग पर मैं आपके लिए इंस्टाग्राम से जुड़ी बेहतरीन टिप्स, ट्रिक्स और गाइड्स, जो आपके ऑनलाइन प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेंगी। मेरा लक्ष्य है आपको आसान भाषा में वह सारी जानकारी देना, जिससे आप सोशल मीडिया की दुनिया में सफल हो सकें। अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना, कंटेंट प्लान करना या ब्रांडिंग करना सीखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है।