आज लगभग हर कोई किसी न किसी सोशल मिडिया पर अपना अकाउंट ओपन कर रखा है उन्ही में से एक है इंस्टाग्राम। जिस पर लोग फोटो, स्टोरी शेयर करने के साथ अपने दोस्तों से इंस्टाग्राम मैसेज के जरिये बात भी करते है। लेकिन एक मन में एक डर बना रहता है की कोई उनका मैसेज न देख ले तो उनको मैं बता दू की उनके लिए इंस्टाग्राम Vanish Mode के रूप में एक फीचर लाया है जो उनके मैसेज को छुपाने में मदद करता है। तो हम बात करेंगे की इंस्टाग्राम में Vanish Mode क्या है और कैसे करता है काम ?
Vanish Mode क्या है
Vanish Mode इंस्टाग्राम का एक ऐसा फीचर है जिसे लोग अपने इंस्टाग्राम पर किये गए मैसेज को छुपाने के लिए उपयोग करते है। Vanish Mode आपको ऐसे मैसेज भेजने की मौका देता है जो जाने के बाद अपने अपने आप गायब हो जाता है। इसका मतलब यह है की जैसे ही सामने वाला मैसेज पढ़कर चैट बंद करता है मैसेज अपने आप डिलीट हो जाता है।
कैसे काम करता है Vanish Mode
जब कोई Vanish Mode ऑन है तो इंस्टाग्राम चैट स्क्रीन काला हो जाता है। इसके साथ ही जब आप कोई मैसेज ,फोटो या वीडियो सेंड करते है तो अपने आप हट जाता है। अगर आपके चैट का कोई स्क्रीन शॉट की कोशिश करता है तो आपको नोटिफिकेशन के जरिये मालूम हो जाता है। Vanish Mode केवल One -On One चैट में काम करता है ग्रुप में नहीं।
Vanish Mode कैसे चालू करे
इंस्टाग्राम में चैट को छुपाने के लिए Vanish Mode को चालू करने के लिए निचे दिए गए ऑप्शन को फॉलो करे और अपना चैट को छुपाये।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करे।

- इसके बाद इंस्टाग्राम चैट वाला ऑप्शन पर क्लिक करके जिसके चैट को छुपाना चाहते है उसके चैट को ओपन करे।

- इसके बाद चैट स्क्रीन को ऊपर की ओर स्वाइप करे।

- चैट स्क्रीन को ऊपर करते ही आपके चैट स्क्रीन काला हो जायेगा और आपका Vanish Mode चालू हो जायेगा।
अगर आपको कभी Vanish Mode को बंद करने की जरूरत पड़ती है तो चैट स्क्रीन को निचे की तरफ स्वाइप करे आपका Vanish Mode बंद हो जायेगा।
निष्कर्ष
अगर आप चाहते है की इंस्टाग्राम चैट कोई न देखे तो आपके लिए Vanish Mode वाला ऑप्शन सही साबित हो सकता है। इससे आपका इंस्टाग्राम चैट के गोपनीयता और सुरक्षा बना रहता है। Vanish Mode आपके इंस्टाग्राम चैट को हमेसा के लिए मिटा देता है और आपका इंस्टाग्राम चैट को कोई नहीं देख पाता है।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो कमेंट में गरूर बताये और अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे।
धन्यबाद

नमस्कार! मेरा नाम संत प्रकाश सिंह हैं,मैं एक सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। इस ब्लॉग पर मैं आपके लिए इंस्टाग्राम से जुड़ी बेहतरीन टिप्स, ट्रिक्स और गाइड्स, जो आपके ऑनलाइन प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेंगी। मेरा लक्ष्य है आपको आसान भाषा में वह सारी जानकारी देना, जिससे आप सोशल मीडिया की दुनिया में सफल हो सकें। अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना, कंटेंट प्लान करना या ब्रांडिंग करना सीखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है।