क्या आपको भी लगता है की आपके फेसबुक पोस्ट पर ज्यादा व्यूज नहीं आ रहा है ? तो ये साथ अकेले नहीं हो रहा है। फेसबुक अपना एल्गोरिदम बहुत ही तेजी से बदल रहा है। आज फेसबुक सिर्फ एक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म तक ही सिमित नहीं है बल्कि एक बड़ा मार्केटिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। चाहे आप क्रिएटर हो, बिज़नेस पेज चलते हो या किसी पर्सनल प्रोफाइल पर पोस्ट करके ज्यादा लोगो तक पहुंचाना चाहते हो तो इसके लिए फेसबुक पर ज्यादा व्यूज पाना अब एक जरूरत जैसा बन गया है। तो आइये ऍम इस ब्लॉग के जरिये जानते है की फेसबुक पर व्यूज कैसे बढ़ाये ?

कंटेंट क्वालिटी पोस्ट करे
फेसबुक पर जो आप कंटेंट पोस्ट कर रहे है वो पोस्ट लोगो को पसंद आना चाहिए नहीं तो लोग उसे स्क्रॉल कर देते है। इसलिए आप जब भी कोई कंटेंट पोस्ट कर रहे है तो उस कंटेंट को हमेसा हाई क्वालिटी, इंफॉर्मेटिव और एंगेजिंग कंटेंट ही पोस्ट करे ताकि आपका कंटेंट लोगो को पसंद आये
ट्रेंडिंग टॉपिक कवर करे
अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट कर रहे है तो ज्यादा व्यूज आने के चांस रहता है और आप Google Trends या Facebook Trending का इस्तेमाल करके पता कर सकते है की क्या ट्रेंड कर रहा है। आप उस टॉपिक पर वीडियो बना कर आसानी से फेसबुक पर व्यूज बढ़ा सकते है।
रोजाना पोस्ट करे
अगर आप नए क्रिएटर है तो आपके लिए कंसिस्टेंसी बहुत ज्यादा जरुरी है आप एक टाइम सेट करके रोज कंटेंट को पोस्ट करे तो फेसबुक का एल्गोरिदम आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगो को दिखायेगा।
रील्स का इस्तेमाल करे
कोई भी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स जल्दी वायरल होते है और ज्यादा reach लाते है इसलिए आप फसबूक पर ज्यादा से ज्यादा रील्स ही पोस्ट करे और रीलस्को अपलोड करते समय कैप्शन में Keyword का इस्तेमाल जरूर करे।
Groups में शेयर करे
फेसबुक ग्रुप्स में ज्यादा लोग एक्टिव रहते है। इसलिए आप अपने कंटेंट को फेसबुक ग्रुप्स में जरूर शेयर करे और ग्रुप्स के नियम को पालन करे ताकि लोग आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके
फेसबुक लाइव
आप समय समय पर फेसबुक लाइव का इस्तेमाल करके भी अपने प्रोफाइल के रीच को बढ़ा सकते है। क्यौंकि लाइव वीडियो फेसबुक पर ज्यादा प्रमोट होता है। रियल टाइम interaction मिलता है. एल्गोरिदम बूस्ट मिलता है अगर आप फेसबुक पर लाइव होते है तो आपके फ्रेंड या फ़ॉलोअर्स को नोटिफिकेशन जाता है जिससे ज्यादा व्यूज मिलता है।
टाइमिंग का ध्यान रखे
- सुबह: 9:00-10:00 AM
- दोपहर: 1:00-3:00 PM
- शाम: 7:00-9:00 PM
- सप्ताहांत: शनिवार-रविवार को
इस टाइम पर ज्यादा लोग एक्टिव होते है और इस टाइम पर आप जब अपना कंटेंट अपलोड करते है तो आपके कंटेंट पर ज्यादा व्यूज मिलता है।
Paid Promotion का इस्तेमाल करे
अगर आप फेसबुक पर तेजी से और ज्यादा रीच बढ़ाना चाहते है तो आप फेसबुक पर Boost Post के फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट को ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है और अपने कंटेंट पर ज्यादा व्यूज प् सकते है।
निष्कर्ष
फेसबुक पर व्यूज बढ़ाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन आप सही रणनीति और Consistency अपनाते है तो आपके भी फेसबुक पोस्ट पर व्यूज आ सकते है। अगर आप ऊपर बताये गए टिप्स को फॉलो करते है तो आपके भी फेसबुक पर व्यूज में बढ़ोतरी होगी।

नमस्कार! मेरा नाम संत प्रकाश सिंह हैं,मैं एक सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। इस ब्लॉग पर मैं आपके लिए इंस्टाग्राम से जुड़ी बेहतरीन टिप्स, ट्रिक्स और गाइड्स, जो आपके ऑनलाइन प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेंगी। मेरा लक्ष्य है आपको आसान भाषा में वह सारी जानकारी देना, जिससे आप सोशल मीडिया की दुनिया में सफल हो सकें। अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना, कंटेंट प्लान करना या ब्रांडिंग करना सीखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है।