आज के समय में सोशल मिडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर हर कोई अपना फोटो, वीडियो, स्टोरी डाल कर फेमस होना चाहत है। हर कोई सोशल मिडिया से पैसा कमाना चाहता है। लेकिन फ़ॉलोअर्स नहीं होने के कारण पैसा नहीं कमा पता है।
हालांकि नए लोगो को एक दिन में 1K फ़ॉलोअर्स बढ़ाना कोई मामूली बन नहीं है। इसके लिए बहुत मेहनत और सब्र की जरुरत होता है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल आता है की एक दिन में इंस्टाग्राम पर एक दिन में 1K फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ? अगर आप भी इंस्टाग्राम पर एक दिन में 1K फ़ॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए एकदम सही है हम आपको बताएंगे की इंस्टाग्राम पर रियल फ़ॉलोअर्स एक दिन में 1000 कैसे बढ़ाये

टॉप 5 ऐप्प फ़ॉलोअर्स बढ़ने के लिए
- Crowdfire
- Instabox
- Top Follow
- FireFollower
1. Crowdfire

Crowdfire ऐप्प से आप जो आपके niche के अनुसार कंटेंट सजेस्ट जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सकते है। यह आपको दिखाता है की कौन आपको कर रहा है और कौन अनफॉलो कर चूका है। इस ऐप्प के मदद से आप इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स के ग्रोथ के रिकॉर्ड देख सकते है। इसके साथ ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज 500 से 1000 फ़ॉलोअर्स भी बढ़ा सकते है।
2. Instabox

Instabox ऐप्प आपको फ्री में कॉइन देता है जिससे आप रियल फ़ॉलोअर्स खरीद सकते है। यह ऐप्प आपके अकाउंट के ग्रोथ को एनालाइज करता है। इसके साथ ही Engagemant Rate को बेहतर बनता है। इस ऐप्प में आपको फ़ॉलोअर्स और लाइक्स तुरंत मिल जाते है। और आप रोज लॉगिन करने पर आपको फ्री में कोइन्स देता है
3. Top Follow

Top Follow एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप्प है जिसके जरिये आप इंस्टाग्राम पर फ्री में रोज के 1000 फ़ॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ा सकते है। यह ऐप्प कॉइन सिस्टम पर काम करता है जिसमे आप कॉइन कमाकर फ़ॉलोअर्स और लाइक्स में बदल सकते है। इस ऐप्प में आप रोज लॉगिन करके फ्री में कॉइन कमा सकते है
4. Firefollowers

Firefollowers ऐप्प एक लोकप्रिय थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप्प है जो जिसके जरिये इंस्टाग्राम यूजर रोज के 500 से 1000 फ़ॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ा सकते है। इस ऐप्प के माध्यम से आपको इंस्टेंट फ़ॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ा सकते है। यह ऐप्प आपको फ्री में कॉइन देता है जिसका उपयोग आप फ़ॉलोअर्स और लाइक्स खरीदने में कर सकते है। FireFollowers नए इंस्टाग्राम यूजर के ग्रोथ के लिए सही साबित हो सकता है।
इंस्टाग्राम पर 1000 फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के पॉवरफुल टिप्स
1. रोजाना पोस्ट करे
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर 1000 फ़ॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको डेली के दो से चार रील्स डालना होगा क्यौंकि रील्स जल्दी ही वायरल होते है और अगर आपका रील्स एक बार वायरल हो गए तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे।
2. सही समय पर पोस्ट करे
अगर आप रील्स को सही समय पर इंस्टाग्राम पर अपलोड करते है तो आपके रील्स जल्दी वायरल हो सकते है। और आपके इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स बढ़ सकते है और वो सही समय है सुबह के 5 बजे से 7 बजे तक, दोपहर 1 बजे और शाम के 8 बजे से रात के 10 बजे तक। क्यौंकि यही वो टाइम है जब ज्यादा यूजर एक्टिव होते है।
3. टेन्डिंग हैशटैग का इस्तेमाल करे
अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करना चाहते है और फ़ॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करे। इंस्टाग्राम पर रील्स को अपलोड करते समय जो ट्रेंड में चल रहा हैशटैग है उसे ही इस्तेमाल करे इससे आपके रील्स जल्दी वायरल हो सकते है और आपके फ़ॉलोअर्स भी बढ़ने लगेंगे।

नमस्कार! मेरा नाम संत प्रकाश सिंह हैं,मैं एक सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। इस ब्लॉग पर मैं आपके लिए इंस्टाग्राम से जुड़ी बेहतरीन टिप्स, ट्रिक्स और गाइड्स, जो आपके ऑनलाइन प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेंगी। मेरा लक्ष्य है आपको आसान भाषा में वह सारी जानकारी देना, जिससे आप सोशल मीडिया की दुनिया में सफल हो सकें। अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना, कंटेंट प्लान करना या ब्रांडिंग करना सीखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है।