फेसबुक पर 10K फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ?

आज के डिजिटल युग में सोशल मिडिया का ही बोलबाला है। हर आदमी सोशल मिडिया से पैसा कमाना चाहता है लेकिन नए फेसबुक यूजर के पास ज्यादा फ़ॉलोअर्स के फ़ॉलोअर्स नहीं होने के कारण एक भी पैसा नहीं कमा पाता है। तो अगर आपके पास भी फेसबुक प्रोफाइल पर कम फ़ॉलोअर्स है और आप भी फेसबुक पर रातो रात फ़ॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो घबराये नहीं ये पोस्ट आपके लिए एकदम सही साबित हो सकता है।

अगर आप भी फेसबुक पर रोज कंटेंट अपलोड करते है और आपके फ़ॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे है तो घबराये नहीं हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की फ्री और आर्गेनिक तरीके से फेसबुक पर 10K फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ?

1. प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करे

अगर आप भी फेसबुक पर फ़ॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले अपने प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो को साफ और आकर्षक और अपने कंटेंट के अनुसार ही रखे।
  • अपने फेसबुक के About सेक्सन में आप अपने प्रोफाइल का डिस्क्रिप्शन और टारगेट कीवर्ड रखे।
  • अपने फेसबुक प्रोफाइल का यूजरनाम छोटा और याद आये ऐसा रखे।

अगर आपका फेसबुक प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ है तो दर्शको पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और आपको फॉलो करने का चांस ज्यादा होता है।

2. हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करे

अगर आपका कंटेंट अच्छा और हाई कुलिटी का है तो आपके फ़ॉलोअर्स बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

  • एक हफ़्ते में आप कम से कम 3 से 4 पोस्ट को अपलोड करे।
  • आप फेसबुक पर ज्यादा रील्स ही अपलोड करे क्यौंकि रील्स बहुत जल्दी वायरल होते है।
  • ट्रेंडिंग टॉपिक, मिम्स और एंटरटेनिंग कंटेंट का आप सही से इस्तेमाल करे।
  • आप जब भी कोई कंटेंट को बनाते है तो कंटेंट के अंत में Call To Action जरूर डाले, जैसे की -फॉलो करे, लाइक करे और पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे।

3. ऑडियंस के साथ जुड़े

आप जितना ज्यादा अपने ऑडियंस से जुड़ेंगे, उतने जल्दी आपके फ़ॉलोअर्स में बढ़ोतरी होगा।

  • कंटेंट पर आये हुए हर कमेंट का जवाब जरूर दे।
  • क्विज, पोल और Q&A ( Question & Answer ) जरूर पोस्ट करे।
  • आप हफ़्ते में एक बार जरूर लाइव आये और अपने फ़ॉलोअर्स से सीधे बातचीत करे।

ऐसा करने से लोग आपके कंटेंट से भावनात्मक रूप से जुड़ते है

4. Collaboration करे

  • आप अपने निच से जुड़े क्रिएटर के साथ कोलैब करे।
  • आप अपने कंटेंट से मिलते-जुलते ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करे।
  • आप जब भी कोई पोस्ट अपलोड करते हो तब अपने दोस्तों और पॉपुलर पेज को टैग करे ताकि आपके प्रोफाइल के रिच बढे।

5. फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल करे

फेसबुक ग्रुप फ्री में ट्रैफिक पाने का बेहतरीन साधन है

  • आप अपने निचेसे जुड़े एक्टिव ग्रुप को ज्वाइन करे।
  • और उस ग्रुप में लोगो को पसंद आये ऐसा कंटेंट पोस्ट करे लेकिन स्पैम न करे।
  • इससे आपका इमेज उस ग्रुप में अच्छा हो जायेगा और ग्रुप के जरिये ही लोग आपके प्रोफाइल पर आने लगेंगे।

6. स्टोरी डाले

  • आप जब भी फेसबुक पर कोई कंटेंट अपलोड करते है तो उसको स्टोरी में जरूर लगाये।
  • स्टोरीज में बिहाइंड-द-सीन, पर्सनल मोमेंट और पोल लगाए।
  • स्टोरी से जुडी पोस्ट आपके ऑडियंस को आपके प्रोफाइल से जोड़े रखती है।

7. Cross Promotion करे

  • आप अपने फेसबुक पेज के लिंक को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम और यूटुब पर शेयर जरूर करे।
  • आप फ़ॉलोअर्स को तेजी से बढाने के लिए पेड एड्स मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आप फेसबुक पर नए है तो फ्री मेथड ही इस्तेमाल करे।

8. Consistency और Patiency रखे

अगर आप फेसबुक पर सफलता पाना चाहते है तो आपको लगातार पोस्ट करना पड़ेगा और एनालिटिक्स को चेक करते रहना है।

  • आप ये देखे की फेसबुक पर किस तरह के कंटेंट ज्यादा वायरल हो रहे है आप भी उसी तरह के कंटेंट बनाये और पोस्ट करे।
  • जल्दबाजी न करे क्यौंकि फेसबुक पर 10K फ़ॉलोअर्स पाने में 3 से 4 महीने तो लग सकता है।

Leave a Comment