इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले ? जाने सिंपल तरीका

आज के दौर में इंस्टाग्राम सभी के लिए पॉपुलर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम आज के दौर में हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया है। इंस्टाग्राम पर लोग अपनी फोटो ,स्टोरी और रील्स अपलोड करके पैसा कमा रहे है। इसलिए इंस्टाग्राम सभी के लिए पसंदीदा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म बन गया है इसलिए इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फ्रॉड भी चल रहा है अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम के सुरक्षा को लेकर परेशान है तो समय समय पर इंस्टाग्राम के पासवर्ड को जरूर बदले। तो आप भी अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदलना चाहते है तो ये ब्लॉग आपके लिए सही साबित होगा। इस ब्लॉग के जरिये सभी तरीको के बारे में बात करेंगे की इंस्टाग्राम के को कैसे बदले ?

इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदलने के फायदे

इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदलने के कई फायदे हो सकते है। इंस्टाग्राम के पासवर्ड को समय समय पर बदलकर अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है। ताकि आपके अलावा कोई दूसरा आदमी आपके अकाउंट को लॉगिन नहीं कर सके। और अगर आपने अपना इंस्टाग्राम के पासवर्ड को किसी दूसरे के साथ शेयर किया होगा तो पासवर्ड बदलने से वो आपके इंस्टाग्राम को लॉगिन नहीं कर पायेगा।

मोबाइल से पासवर्ड को कैसे बदले

अगर आप अपने मोबाइल से इंस्टाग्रम के पासवर्ड को बदलना चाहते है तो बहुत ही आसान तरीका है जो मैं आपको बताने जा रहा हु। आप इनको फॉलो करके आसानी से अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदल सकते है।

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप्प को खोले।
  • इसके बाद अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद थ्री लाइन (≡) पर क्लिक करे।
  • थ्री लाइन (≡) पर क्लिक करने के बाद Account Centre पर जाये।
  • Account Centre में जाने के बाद Password And Security वाला ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Password And Security पर जाने के बाद Change Password पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को चुने जिसके पासवर्ड को बदलना है।
  • इसके बाद अपने अकाउंट के Current Password ( वर्तमान पासवर्ड ) को दर्ज के और नया पासवर्ड को दर्ज करे जिसमे Numbers ,Letters और Special Characters होना चाहिए और उसी पासवर्ड को दुबारा दर्ज करे।
  • उसके निचे टिक करे और Change Password पर क्लिक करे।

अब आपका पासवर्ड रिसेट हो जायगा।

लेपटॉप से पासवर्ड को बदले

अगर आप लेपटॉप से या ब्राउज़र से इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदलना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे और इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदले

सबसे पहले अपने लेपटॉप में Chrome ब्राउज़र को ओपन करे और Instagram.com सर्च करे।

अपने इस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाये और दाई और सेटिंग पर क्लॉक करे।

Settings and Privacy पर क्लिक करे। और Account Centre पर क्लिक करे।

Password and Security पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Change Password पर क्लिक करने के बाद अपने उस अकाउंट को चुने जिसका पासवर्ड बदलना है।

अपने अकाउंट को चुनने के बाद अपने अकाउंट के Current Password को दर्ज करे नया पासवर्ड को दर्ज करे और उसी पासवर्ड को फिर से Retype Naw Password में एंटर करे। और खाली जगह को टिक करे और Change Password पासवर्ड पर क्लिक करे।

भूले हुए पासवर्ड को रिसेट करे

अपने इंस्टाग्राम के लॉगिन स्क्रीन पर जाये और Forgot Password पर या Get Help Logging In पर क्लिक करे।

Forgot Password पर क्लिक करने के बाद अपना ईमेल ,मोबाइल नंबर या यूजरनाम को दर्ज करे और आगे बढे।

इसके बाद आपके ईमेल या SMS के जरिये इंस्टाग्राम एक लिंक भेजेगा उस लिंक पर क्लिक करके नया पासवर्ड को सेट कर सकते है।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसा होना चाहिए

इंस्टाग्राम के पासवर्ड कम से कम 8 अंको का होना चाहिए। जिसमे Numbers ,Letters और Special Characters होना चाहिए। जैसे की Sant1111@

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदलना आपके सुरक्षा के लिए सही साबित हो सकता है। जो बहुत ही काम समय में आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदल सकते है। इसके लिए आप इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते है या लेपटॉप से चेंज कर सकते है। ये तीनो ही तरीका आसान है पासवर्ड बदलने के लिए। अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया और जानकारी सही हो तो जरूर कमेंट में बताये और अपने दोस्तों के पास शेयर करे।

धन्यबाद

Leave a Comment