इंस्टाग्राम पर 10k फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ? फ्री में

आज का दौर ऐसा है की आपके पास पैसा है तो सबकुछ आपके पास है नहीं है तो कुछ नहीं है इसलिए लोग अलग अलग तरीका अपनाते है पैसा कमाने के लिए कोई बिज़नेस करता है तो कोई सोशल मिडिया पर अपना भाग्य आजमाता है आज के दौर में सोशल मिडिया से पैसा earning करना बहुत ही आसान है बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10k फ़ॉलोअर्स है तो आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है लकिन नए इंस्टाग्राम यूजर को सही तरीका पता नहीं होता की फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाये इसलिये ओ गलत तरीको से फ़ॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते है और बाद में पछताते है गलत तरीको से फ़ॉलोअर्स को बढ़ाना इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए घबराये नहीं आराम से और सही तरीको से फ़ॉलोअर्स बढ़ाये और इंस्टाग्राम से पैसा earning करे तो आइये हम इस पोस्ट के माध्यम से जानंगे की इंस्टाग्राम पर 10k फ़ॉलोअर्स कैसे बढ़ाये ? हम आपके सामने सही तरीका साझा करते है इनको फॉलो करके आप भी अपना 10k फ़ॉलोअर्स पूरा करे

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेसनल मोड में बदले

अगर आपको जल्दी से फ़ॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेसनल मोड ऑन करना होगा। इससे आपका प्रोफाइल अच्छी दिखने लगती है और आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी मिलता है। आपको एनालिटिक्स जैसे फीचर मिलता है जिसमे आप अपने कंटेंट का पिछले 30 दिनों का लाइक्स ,फ़ॉलोअर्स ,वाच टाइम देख सकते है इसके अलावा आपको पोस्ट करने के लिए शेड्यूल सेट कर सकते है। पैड प्रमोशन कर सकते है और स्टोरी में लिंक ऐड कर सकते है

अपने कंटेंट के अनुसार ही कीवर्ड इस्तेमाल करे

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स बढ़ाना है तो आप आपने बायो में अपने कंटेंट के अनुसार ही कीवर्ड इस्तेमाल करे ताकि आपका कंटेंट को इंस्टाग्राम उसी से संबंधित यूजर को इंस्टाग्राम रिकमेंड कर सके। इसके बाद लोग आपके प्रोफाइल पर आएंगे आपका बायो पढ़ेंगे और आपको फॉलो करना चालू कर देंगे और साथ ही आपका प्रोफाइल भी आकर्षक लगने लगता है

ट्रेंडिग कैप्सन का इस्तेमाल करे

इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग कैप्सन को ज्यादा बढ़ावा देता है कई इंस्टाग्राम क्रिएटर तो एक ही कैप्सन इस्तेमाल करके और उनका बायो भी उनके कंटेंट से मैच नहीं करता फिर भी उनका कंटेंट वायरल हो जाता है। आप भी वैसा कैप्सन को कॉपी करके अपने कंटेंट में यूज़ कर सकते है और आप भी अपना कंटेंट वायरल कर सकते है

ट्रैंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करे

इंस्टाग्राम पर कंटेंट को वायरल होने में हैशटैग का योगदान ज्यादा होता है। इसलिए आप भी कंटेंट अपलोड करते समय कंटेंट के अनुसार ही हैशटैग इस्तेमाल करे इससे आपका कंटेंट वायरल होने का चांस ज्यादा होता है और जब आपका कंटेंट वायरल हो जाता है तो आपके फ़ॉलोअर्स भी बढ़ने लगते है।

ट्रैंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करे

इंस्टाग्राम के नियम के अनुसार केवल ट्रेंडिंग हैशटैग और कैप्सन लगाने से कुछ नहीं होता। इंस्टाग्राम अपना नियम समय के साथ अपडेट करता है अब इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग ऑडियो पर भी फोकस करता है। इसलिए आप अपना कंटेंट अपलोड करते समय ट्रेंडिंग ऑडियो का भी इस्तेमाल करे

CALL TO ACTION (CTA )करे

आप जब भी अपना कंटेंट तैयार करते है तो उसके अंत में फॉलो ,लाइक ,शेयर करने के लिए जरूर कहे। आप कंटेंट के अंत में जरूर कहे की ऐसा ही वीडियो देखने के लिए हमें जरूर फॉलो करे। इससे यूजर पर काफी असर पड़ता है। इससे इंस्टाग्राम यूजर पर ज्यादा गहरा प्रभाव पड़ता है और आपको फॉलो करने लगते है।

रील्स के साथ स्टोरी भी ऐड करे

आप जब भी कोई रील अपलोड करते है तो उस कंटेंट को दूसरे सोशल मिडिया पर स्टोरी में भी शेयर करे इससे उस सोशल मिडिया के थ्रू भी आपके प्रोफाइल पर नए यूजर आएंगे और आपका शेयर किये गए रील्स को देखेंगे इससे आपका प्रोफाइल का रिच भी बढ़ेगा और लोग आपको फॉलो भी करेंगे

Collab करे

अगर आपके फ़ॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे है आप किसी फेमस इंस्टाग्राम क्रिएटर से कोलैबोरेशन कंटेंट बना सकते है ऐसा collab कंटेंट बनाने से पहले ये देखे की सामने वाला क्रिएटर आप के जैसा कंटेंट बनता हो तो ही उसके साथ collab करे ऐसा करने से आपके फ़ॉलोअर्स बढ़ने लगते है

रोजाना पोस्ट करे

अगर आपको इंस्टाग्राम पर जल्दी से फ़ॉलोअर्स बदन है तो आपको इंस्टाग्राम पर रोज एक्टिव रहना होगा रोज आपको एक या दो रील्स अपलोड करना होगा वो भी अच्छी क्वालिटी में। नहीं तो आपके रिच घटने लगती है और आपका कंटेंट रिकमेंड नहीं हो पाता और आपका फ़ॉलोअर्स भी घटने लगते है

आज के लिए बस इतना ही अगर आप सही तरीको से मेहनत करते है और किसी दूसरे क्रिएटर का कंटेंट कॉपी न करे तो आप भी अपना फ़ॉलोअर्स जल्दी से बढ़ा सकते है और इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है कभी भी गलत तरीका यूज़ न करे इससे आपके प्रोफाइल पर गलत प्रभाव पद सकता है

धन्यबाद

Leave a Comment