इंस्टाग्राम पर कितने फ़ॉलोअर्स पर पैसा कमा सकते है ?

इंस्टाग्राम आज के दौर में इतना पॉपुलर हुआ की इसका दीवाना हर कोई हो गया है बच्चा ,बूढ़ा और जवान। क्यौंकि इंस्टाग्राम सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि इससे पैसा भी कमा सकते है। अक्सर लोगो के मन में ये सवाल आता है की इंस्टाग्राम पर कितने फ़ॉलोअर्स पर पैसा कमा सकते है ? तो हम इस ब्लॉग के जरिये समझायेंगे की इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कितने फ़ॉलोअर्स की जरूरत होता है। आप किस तरह से इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है और नया इंस्टाग्राम यूजर कैसे इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कितने फ़ॉलोअर्स होने चाहिए

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए फ़ॉलोअर्स मायने नहीं रखता है ये मायने रखता है की आपके कितने फ़ॉलोअर्स एक्टिव और आपका niche क्या है। आज Naino – Influencers ( 1000 से 10000 फ़ॉलोअर्स ) भी इंस्टाग्राम से अच्छा पैसा कमा रहे है। तो आइये जानते है की कितने फ़ॉलोअर्स पर कितना पैसा मिलता है।

1000 से 10000 फ़ॉलोअर्स (Naino – Influencers )

कमाई प्रति पोस्ट 500 से 5000 तक

10000 से 100000 फ़ॉलोअर्स ( Micro – Influencers )

कमाई प्रति पोस्ट 5000 से 50000 तक

100000 से 1 मिलियन फ़ॉलोअर्स ( Macro – Influencers )

कमाई प्रति पोस्ट 50000 से 1 लाख तक

1 मिलियन से अधिक फ़ॉलोअर्स ( Mega – Influencers / Celebrity )

कमाई प्रति पोस्ट $10000 से $25000 तक

Note – ये आकड़े अनुमानित है आपके पोस्ट के ब्रांड डील के हिसाब से कम ज्यादा हो सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के तरीके

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के कुछ प्रमुख तरीके है जिनसे आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है। तो आइये जानते है उन तरीको के बारे में।

1. ब्रांड स्पॉन्सरशिप – इसमें ब्रांड्स उन क्रिएटर्स को पैसा देते है जो उनके प्रोडक्ट को प्रचार करते है। अगर आपके इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स कम है लेकिन उस ब्रांड को आपके फ़ॉलोअर्स टारगेट करते हो तो आपको उस ब्रांड के डील आपको मिल सकता है।

2. एफिलिएट मार्केटिंग – इसमें इसमें आपको किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रचार करना होता है और जब कोई इंस्टाग्राम यूजर आपके एफिलिएट लिंक से वो प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट के कीमत के अनुसार commission मिलता है।

3. प्रोडक्ट सेल – अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है चाहे फिसिकल हो या डिजिटल आप इसे इंस्टाग्राम पर आसानी से बेच सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

4. रील्स बोनस प्रोग्राम – अगर आपके इंस्टाग्राम रील्स पर अच्छा व्यूज रहता है तो आपके व्यूज के अनुसार बोनस मिलता है।

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए फ़ॉलोअर्स मायने नहीं रखता है अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1000 फ़ॉलोअर्स है और आपके इंस्टाग्राम के एन्गेजमेन्ट रेट सही है, आपका Niche फिक्स है और आपका क्वालिटी कटेंट है तो आप भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है।

शुरुआत में आपका इनकम कम हो सकता है लेकिन जैसे जैसे आपका कंटेंट लोगो तक जायेगा उतने ही आपको ब्रांड के प्रचार के लिए डील मिलता जायेगा और आपका इनकम में बढ़ोतरी होता जायेगा।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के पास भी शेयर करे जो इंस्टाग्राम पर नए है

धन्यबाद

Leave a Comment