दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में तकनिकी खराबी के कारण मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना के चलते यात्रियों के मन में घबराहट फैल गई और साथ ही एयरलाइन के सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो गए।
दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के चलते मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट के उडान भरने के तुरंत बाद करीब 9:25 बजे रात को पॉयलट ने हवाई यातायत नियन्त्र (ATC ) को इमरजेंसी स्थिति की सुचना दी और इसके बाद विमान को रात करीब 9:42 पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

घटना की पूरी जानकारी
- फ्लाइट नंबर: 6E-231
- रुट: इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा (दिल्ली ) से मनोहर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा (गोवा )
- घटना की तारीख: 16 जुलाई 2025
- समस्या: इंजन फेल
- समाधान: पायलट के सूझबूझ के चलते नजदीकी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
विमान के एक इंजन मिड एयर में फेल होने के सुचना पायलट ने तुरंत ATC को दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुंमति मांगी। सुचना मिलते ही रात 9:25 बजे आपातकालीन बजाए गई और आपातकालीन प्रोटोकॉल लागु किये गए। फायर टेंडर और एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया। और विमान को रात करीब 9:42 पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
इंडिगो का बयान
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने व्यान जारी की और कहा की 16 जुलाई 2025 को दिल्ली से मनोहर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गोवा के लिए उड़न भरते समय उडान संख्या 6E-6271 में तकनिकी खराबी का पता चला इसके बाद नियमो को पालन करते हुए विमान के रुत बदलकर छत्रपति शिवजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया।

नमस्कार! मेरा नाम संत प्रकाश सिंह हैं,मैं एक सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। इस ब्लॉग पर मैं आपके लिए इंस्टाग्राम से जुड़ी बेहतरीन टिप्स, ट्रिक्स और गाइड्स, जो आपके ऑनलाइन प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेंगी। मेरा लक्ष्य है आपको आसान भाषा में वह सारी जानकारी देना, जिससे आप सोशल मीडिया की दुनिया में सफल हो सकें। अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना, कंटेंट प्लान करना या ब्रांडिंग करना सीखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपके लिए है।