University of Lucknow PGET 2025 का शेड्यूल जारी: यहां जानें पूरी जानकारी हिंदी में

लखनऊ विश्वविद्यालय ( University of lucknow ) पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस कोर्स (PGET) 2025 के लिए एक शेड्यूल जारी किया है। अगर आप लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी (PGET)कोर्सेस करना चाहते है तो और उसके लिए एडमीशन लेना चाहते है तो ये ब्लॉग आपके लिए है। हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से PGET 2025 के बारे में बताएंगे की महत्वपूर्ण तिथियां ,आवेदन के प्रक्रिया ,पात्रता और एग्जाम पैटर्न आदि।

PGET 2025 क्या है

PGET (Post Graduate Entrance Test) लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए एक परीक्षा है जिसको पास करने के बाद आप निम्न्लिखित कोर्सेस में ऎडमिशन ले सकते है

  • M.A ( Hindi, English, Political, Science, आदि )
  • M.Sc ( Mathematics, Physics, Chemistry )
  • M.Com
  • LLM
  • M.Ed
  • अन्य प्रोफेसनल PG

आवेदन प्रक्रिया PGET 2025

  • लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये : lkouniv.ac.in
  • PGET 2025 Admission वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे।
  • आवेदन फार्म को सही से भरे और जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
  • आवेदन का शुल्क ऑनलाइन के जरिये जमा करे।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल ले।

PGET 2025 FINAL SCHEDULE OF THE PG ENTRANCE TEST डाउनलोड करना चाहते है तो लिंक को कॉपी क्रोम के जरिये डाउनलोड कर सकते है

आवेदन शुल्क

  • सामान्य और OBC वर्ग : 1600/-
  • sc /st वर्ग 800/-

परीक्षा पैटर्न

  • प्रश्नो की संख्या: 100 MCQs
  • टाइम: 90 मिनट नेगेटिव मार्किंग: नहीं
  • भाषा: अंग्रेजी और हिंदी

महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Comment